Uttarakhand
कुमाऊं मंडल में आज मनाई जा रही होली , सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं……
खटीमा : पूरे देश के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान राज्य के कुमाऊं मंडल में होली आज मनाई जा रही है, जहां लोग एक-दूसरे को रंगों से नवाज रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम को अपने घर खटीमा पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने अपनी माताजी के पैर झुए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद, सीएम धामी ने अपने पैतृक आवास नगरा तराई में होली खेली।
सीएम धामी ने खटीमा जाने के दौरान रास्ते में अपने काफिले को रुकवाया और वहां मौजूद लोगों से मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज खटीमा में निजी आवास नगरा तराई जाते समय रास्ते में परिचित माताओं-बहनों का समूह देख गाड़ी रोककर उनसे भेंट की और सभी को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएँ दी।”
कुमाऊं मंडल में होली का पर्व पारंपरिक रूप से धूमधाम से मनाया जाता है, और इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह अवकाश राज्य के समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में लागू रहेगा।