Accident
कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा: चिंगारी से भड़की आग, दो की जलकर मौत !
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तीन बाइकों की आपस में टक्कर के चलते हुआ, जिसके बाद बाइकों में आग लग गई और दो लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
घटना चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग सहम गए। टक्कर के बाद बाइकों से चिंगारी निकलने और पेट्रोल रिसाव के चलते आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते तीनों वाहनों को चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। प्रारंभिक जांच में तीन बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लगने की बात सामने आई है।
पुलिस ने घटना स्थल को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
#RoadAccident #BikeCollision #FireOutbreak #Casualties #InjuredVictims