Accident
अस्कोट में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग , लाखों का सामान जलकर हुआ राख…
पिथौरागढ़ : अस्कोट क्षेत्र के हरिपुर गांव में एक मकान में आग लगने और सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में लगभग पांच तोला सोने के गहने, दो लाख रुपये और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है।
घटना अस्कोट से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित गर्जिया ग्रामसभा के हरिपुर तोक में हुई, जहां 90 वर्षीय तुलसी देवी के मकान में अचानक आग लग गई। उस समय तुलसी देवी अकेली घर में थीं, जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए थे। जब तुलसी देवी घर से बाहर निकलकर पड़ोसियों को आग की सूचना देने पहुंची, तो इसी दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ, जहां आग ने सिलेंडर को चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग की वजह से वे उसे काबू नहीं कर पाए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही पूरा मकान जलकर राख हो गया। इसके अलावा, आग ने दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें आंशिक नुकसान हुआ है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर में बीमार सदस्य का इलाज कराने के लिए दो लाख रुपये रखे हुए थे, जो आग में जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा, घर में रखे सभी सामान, जैसे राशन, कपड़े और पांच तोला सोने के गहने भी जल गए।