Dehradun
आईएमए पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को: देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट्स बनेंगे सेना का हिस्सा….
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 14 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश से आए जेंटलमैन कैडेट्स बतौर अधिकारी अपने-अपने देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।
आईएमए के 92 वर्षों के इतिहास में यह परेड एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आयोजित होगी, क्योंकि अब तक अकादमी से 65,628 कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं, जो भारतीय सेना और अन्य देशों की सेनाओं में अपने-अपने कर्तव्यों को निभा चुके हैं। इस बार भी पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेट्स की शान-शौकत और अनुशासन देखने के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तित्व, और कैडेट्स के परिजन देहरादून स्थित आईएमए में मौजूद रहेंगे।
इस बीच, परेड के आयोजन से पहले कैडेट्स की रिहर्सल लगातार जारी है, ताकि 14 दिसंबर को यह परेड पूरी तरह से शानदार और यादगार हो सके। आईएमए के अधिकारी इस बार की पीओपी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई नई तैयारियों में जुटे हुए हैं।