Dehradun
महत्वपूर्ण सूचना: Tapkeshwar Shobhayatra को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, 7 अगस्त को इन रूट्स से बचें
Tapkeshwar Shobhayatra के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
Tapkeshwar Shobhayatra – देहरादून में 7 अगस्त को निकलने वाली टपकेश्वर शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने शहरवासियों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की अपील की है।
REPORT:
7 अगस्त को शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर टपकेश्वर मंदिर तक जाने वाली भव्य शोभायात्रा के चलते देहरादून पुलिस ने सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।
शोभायात्रा का निर्धारित रूट इस प्रकार है:
शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – पल्टन बाजार – घंटाघर – बिंदाल – कैंट क्षेत्र – डाकरा बाजार – गढ़ी कैंट चौक – टपकेश्वर मंदिर।
यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी।
ट्रैफिक प्लान के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
शिवाजी धर्मशाला से यात्रा शुरू होते ही निरंजनपुर मंडी, लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले वाहनों को GMSS रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सहारनपुर चौक पर यात्रा के पहुंचने से पहले बल्लीवाला और लक्ष्मण चौक से कोई वाहन वहां नहीं जाएगा, इन्हें कमला पैलेस और पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा।
घंटाघर पहुंचने पर चकराता रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक दर्शनलाल चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
बल्लूपुर की ओर से आने वाले वाहन बिंदाल चौकी कट होते हुए दिलाराम चौक की ओर भेजे जाएंगे।
डाकरा रोड पार होते ही ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना:
आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को आवाजाही की अनुमति होगी।
शोभायात्रा के दिन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लोडिंग वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शोभायात्रा मार्गों का उपयोग न करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।