Dehradun

उत्तराखण्ड के लिए आपदा प्रबंधन में सुधार, 1480 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी….

Published

on

देहरादून : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से एक संवेदनशील राज्य है और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई यह राशि राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे न केवल आपदा राहत और बचाव कार्यों को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि आपदा के प्रभाव को कम करने में भी मदद मिलेगी।

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना “यू-प्रिपेयर”

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने और रिस्पांस टाइम को कम करने के उद्देश्य से ₹1480 करोड़ की राशि के साथ एक विश्व बैंक सहायतित परियोजना “उत्तराखण्ड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)” स्वीकृत की है। यह परियोजना राज्य में आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

परियोजना के तहत होने वाले कार्य

इस परियोजना के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिनमें 45 सेतु, 8 सड़क सुरक्षा उपाय, 10 आपदा आश्रय गृह, 19 अग्निशमन केन्द्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण और वन विभाग के तहत वनाग्नि नियंत्रण कार्य शामिल हैं। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में आपदा से निपटने के लिए जरूरी ढांचा तैयार करना और आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करना है।

ऋण हस्ताक्षर और परियोजना का भविष्य

यह परियोजना 5 वर्षों की अवधि के लिए होगी और इसके लिए ऋण हस्ताक्षर 16 दिसम्बर, 2024 को केंद्र सरकार, उत्तराखण्ड सरकार और विश्व बैंक के बीच किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी और भविष्य में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहने में मदद करेगी।

 

 

 

 

#UttarakhandDisasterManagement #UPrepareProject #Uttarakhand #DisasterPreparedness #PMModi #DisasterResponse #GovernmentInitiatives #PushkarSinghDhami #CentralGovernmentSupport #UttarakhandDevelopment #WorldBankAssistance #DisasterRelief #UttarakhandResilience

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version