रामनगर/नैनीताल – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में फिर से बाघ ने श्रमिक को मार डाला। श्रमिक ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियाें काे काट रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। यह देख वन कर्मियों ने शोर मचाते हुए करीब 12 राउंड फायरिंग की, तब जाकर बाघ श्रमिक के शव को छोड़कर जंगल में चला गया।
ढिकाला कैंपस में स्टाफ क्वार्टर के पास झाड़ियों को काटने का काम चल रहा था। चार श्रमिक कैंपस के अंदर और चार श्रमिक सोलर फेंसिंग के बाहरी हिस्से में झाड़ी काट रहे थे।
बाहरी हिस्से में काम कर रहे राम बहादुर (58) पुत्र खड़क बहादुर निवासी नेपाल को बाघ खींचकर जंगल की ओर ले गया। हालांकि इस दौरान बंदूक के साथ वन कर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने ट्रैक्टर आदि वाहनों से पीछा कर 12 राउंड फायरिंग की और पटाखे फोड़े। घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर बाघ मजदूर को छोड़ गया लेकिन तब तक मजदूर ने दम तोड़ दिया। बाद में शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया।
श्रमिक के शव को कब्जे में लेने बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया।
हमलावर बाघ को ट्रैंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा
बाघ के हमले में श्रमिक की मौत की सूचना पर कॉर्बेट पार्क निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय, उपनिदेशक दिगांथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, ढिकाला रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत, सर्पदुली रेंजर बिंदरपाल आदि मौके पर पहुंचे। बाघ के हमले को देखते हुए उस क्षेत्र में पर्यटन को रोक दिया गया। वनकर्मियों ने हमलावर बाघ को ट्रैंकुलाइज किया और उसे ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया।