Breakingnews
ड्रग फ्री मिशन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को ड्रग फ्री के लिए दिलाई शपथ।
देहरादून – ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देहरादून के गांधी पार्क में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को ड्रग फ्री के लिए शपथ दिलाई।

मीडिया से मुखातिब सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने का संकल्प लिया है और इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम भी कर रही है। कहा कि नशा न सिर्फ एक इंसान को बल्कि पूरे परिवार को खोखला कर देता है। हम सबको इसे मिलकर हराना है। कहा कि पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों का भी समन्वय स्थापित कर इसके प्रति कठोरतम कार्यवाही की जा रही है ।