Technology

इस राज्य में रोबोट की मदद से पढ़ाया जा रहा है स्कूल के छात्र-छात्रों को, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीचर आइरिस तीन विषय में कर सकती है बात।

Published

on

केरल – पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अब भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है। एआई का फील्ड लगातार तरक्की कर रही है, आए दिन इस फील्ड में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अब भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है।


AI रोबोट टीचर वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एआई की मदद से स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। यह वीडियो केरल राज्य का है। जिसे makerlabs_official ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। केरल पहला प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में शामिल किया गया था जोकि अब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है।

AI रोबोट टीचर

वीडियो में केरल के जेनेरेटिव एआई स्कूल में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं।  वह स्कूल के बच्चों से हाथ मिलाते हुए भी नजर आई। इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है।  एआई टीचर आइरिस 3 विषय में बात कर सकती हैं। इसके साथ आइरिस किसी भी कठिन से कठिन सवाल का मिनटों में आसान तरीके से जवाब भी दे सकती हैं ताकि उनके सवाल बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें।

एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है। एआई टीचर आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। आपको बता दें कि इस रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version