Udham Singh Nagar
रुद्रपुर में गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने मारा छापा, व्यापरियों में मचा हडकंप..लखनऊ से पहुंची टीम।
उधमसिंह नगर – रुद्रपुर में फर्नीचर और प्लाईवुड कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम छह गाड़ियों में आई है। इस जौरान प्रतिष्ठान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है।टीम की ओर से दस्तवेज खंगाले जा रहे है। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से साढ़े दस बजे आई।
प्रतिष्ठान के अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहे है।