देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओएनजीसी चौक, आशारोड़ी के बाद अब रिस्पना पुल पर एक और हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। यह इस सप्ताह का चौथा हादसा है, जो शहर की सड़कों पर हुआ है।
घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई, जब एक ट्रक रिस्पना पुल से शहर की ओर आ रहा था और एक ऑटो पुल से ऊपर की ओर जा रहा था। दोनों वाहन अचानक एक निजी अस्पताल के बाहर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। नेहरू कॉलोनी के प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण यह दुखद घटना घटी है।
#Truckautorickshawcollision, #Dehradunaccidents, #RoadaccidentinDehradun, #Fatalroadcrash, #RespnanBridgeincident