एडिलेड: एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड 53 और मार्श 2 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 11 रनों की मामूली बढ़त बना ली है।
पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गुमराह किया। बुमराह ने पहले मैकस्वीनी को आउट किया, फिर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। बुमराह के बाद नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (64) का अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई। लाबुशेन और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
पहले दिन का खेल खत्म होते समय ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे, जबकि भारत को केवल एक सफलता मिली थी। उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आउट किया था। ख्वाजा ने 13 रन बनाए थे।
#AdelaideTest #Bumrah #AustraliaVsIndia #TestCricket #IndiaCricket #AustraliaCricket #Head #Marsh #Labuschagne #BumrahWickets #ReddiWickets #TestMatchNews #IndVsAus