Cricket

India vs Australia : खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म , Nitish Kumar Reddy ने रचा इतिहास….

Published

on

India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से पहले खत्म हो गया है। खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया। खेल रोकने तक भारत का स्कोर 116 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन था। भारतीय टीम की ओर से आठवें क्रम के ऑलराउंडर, Nitish Kumar Reddy ने 176 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 105 रन बनाए। वहीं, निचले क्रम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सात गेंदों में दो रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के आउट होने वाले खिलाड़ी:

  1. रोहित शर्मा – 3 रन
  2. यशस्वी जायसवाल – 82 रन
  3. केएल राहुल – 24 रन
  4. विराट कोहली – 36 रन
  5. आकाश दीप – 0 रन
  6. ऋषभ पंत – 28 रन
  7. रवींद्र जडेजा – 17 रन
  8. वॉशिंगटन सुंदर – 50 रन
  9. जसप्रीत बुमराह – 0 रन

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हुए, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने क्रमशः तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, नाथन लियोन ने दो सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने यशस्वी जायसवाल को रन आउट कर पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अपनी मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 474 रन का विशाल स्कोर बनाया था। स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाते हुए 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके साथ पैट कमिंस (49) और मिचेल स्टार्क (15) ने भी शानदार योगदान दिया। इन दोनों ने क्रमशः 112 और 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

 

 

 

Advertisement

 

 

#IndiaVsAustralia #MelbourneTest #TestCricket #CricketNews #IndiaCricket #AustraliaCricket #SteveSmith #RohitSharma #KL Rahul #ViratKohli #MitchellStarc #NathanLyon #MohammadSiraj #NeetishKumarReddy #CricketUpdate #TestMatch #BCCI #AustraliaTourIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version