Delhi

Google Chrome यूजर्स को इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने दी चेतावनी, जल्दी कर लो ये काम।

Published

on

नई दिल्ली – यदि आप भी गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Chrome यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पुराने क्रोम ब्राउजर में कई खामियां हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।

गूगल क्रोम ने भी CIVN-2024-0103 नाम से एक नोट रिलीज किया है जो कि बग के लिए है। Chrome की ओर से यह नोट 3 अप्रैल को जारी किया गया है। सर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Chrome के बग के कारण Windows, Mac और Linux तीनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स प्रभावित हैं।
Chrome में मौजूद बग से क्या हो सकता है ?

क्रोम के इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपको क्रोम ब्राउजर को क्रैश कर सकते हैं।

इसके अलावा हैकर्स आपके बुकमार्क को देख सकते हैं और ब्राउजिंग हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपके क्रोम ब्राउजर को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं।

क्रोम ब्राउजर को ऐसे करें अपडेट

अपने Chrome ब्राउजर को ओपन करें।

अब राइट कॉर्नर में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब “Settings” में जाएं।

इसके बाद “About Chrome” पर क्लिक करें।

यहां आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा।

यदि कोई अपडेट आया है तो तुरंत अपडेट करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version