Cricket

IndiaVsAustralia  : GabaTest में चौथे दिन का खेल खत्म , बुमराह और आकाशदीप ने दिखाया जज्बा….

Published

on

IndiaVsAustralia  : GabaTest में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है, और जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए 39 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। इन दोनों ने गजब का जज्बा दिखाया और भारत के स्कोर को 9 विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को कुछ ओवर पहले समाप्त कर दिया गया। अब भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन है और वह ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन पर नाबाद हैं।

जब भारत का 9वां विकेट गिरा था, तब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, और टीम इंडिया को इससे बचने के लिए 33 रनों की दरकार थी। लेकिन बुमराह और आकाशदीप ने अहम साझेदारी करके भारत को फॉलोऑन की स्थिति से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। दोनों के बीच 54 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी हुई, जिससे भारतीय टीम को GabaTest बचाने का एक और मौका मिला।

अब भारत के पास GabaTest को बचाने का एक और अवसर है। पांचवें और आखिरी दिन की शुरुआत बुमराह और आकाशदीप ही करेंगे। यदि यह जोड़ी कुछ और देर टिक पाई, तो बुमराह और आकाशदीप का जज्बाओर बढ़ सकता है। हालांकि, पांचवे दिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जो खेल को प्रभावित कर सकती है।

 

 

 

#GabaTest #IndiaVsAustralia #BumrahAndAakashDeep #FollowOn #IndiaCricket #TestCricket #CricketNews #Bumrah #AakashDeep #AustraliaVsIndia #CricketUpdates #GabaTestDay4 #IndiaHope #IndiaAustraliaTest

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version