Cricket

INDVNZ Test Match : टी ब्रेक तक भारत 82 रन आगे , नर्वस 90 का शिकार हुए ऋषभ पंत…

Published

on

INDVNZ Test Match : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान 99 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। पंत की पारी ने टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की, लेकिन उनकी आउट होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गईं है। ऋषभ पंत ने युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान के साथ मिलकर न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम द्वारा दी गयी 356 रनों की लीड को उतरने में एहम भूमिका निभाई  और भारत की मैच में वापसी वापसी करायी ,  युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान 150 रन बनाकर स्पिन गेंदबाज़ एजाज पटेल का शिकार बने.

पंत की आक्रामक बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 99 रन बनाने के लिए 120 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और स्टेडियम में उपस्थित प्रशंसकों ने उनके हर शॉट पर तालियां बजाईं। पंत ने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट्स लगाए और भारत के लिए मैच की दिशा बदलने का प्रयास किया।

टी ब्रेक तक भारत का स्कोर

438 -6  भारत में पास 82 रन की बढ़त , आश्विन(0)  और जडेजा(4) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version