रामनगर – सोमवार की दोपहर रामनगर वन विभाग के अंतर्गत रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध माता बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में स्थित बाथरूम में एक गुलदार अचानक घुस गया बाथरूम के अंदर गुलदार को घुसते हुए मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जैसे ही देखा तो वहां भगदड़ मच गई इसी बीच कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए बाथरूम के दरवाजे को लॉक कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ पूनम कैंथोला वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची इसके बाद वन कर्मियों द्वारा इस गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की गई बाथरूम के समीप पूरा इलाका खुला एवं जंगल का होने के कारण गुलदार को रेस्क्यू नहीं किया गया और गुलदार जंगल की ओर भाग गया इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि गुलदार काफी जख्मी है और गर्दन पर गहरे घाव के निशान भी देखे गए हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि यह गुलदार बाथरूम के अंदर काफी देर से लेटा हुआ था जिसके ऊपर पानी की बौछार की गई जिसके बाद गुलदार स्वयं जंगल की ओर भाग गया हालांकि उनके द्वारा गुलदार को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की बात कही गई है लेकिन गुलदार की गर्दन पर बने गाव अधिकारियों के बयान को भी झूठला रहे हैं अगर गुलदार का विभाग द्वारा शीघ्र रेस्क्यू करने के बाद इसका उपचार नहीं किया गया तो गुलदार के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है फिलहाल मौके पर वन कर्मियों की टीम तैनात है।