Accident
दोस्तों के साथ साथ खेल रही मासूम सोनम को हाथी ने कुचलकर मार डाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
देहरादून – बालावाला क्षेत्र में बांसवाड़ा के जंगल में सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बच्ची खेलते हुए साथियों के साथ जंगल में चली गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
बालावाला क्षेत्र में बांसवाड़ा में रहने वाली छह साल की सोनम अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए जब जंगल की ओर गई तब वहां हाथियों का झुंड मौजूद था जिनमे से एक हाथी ने सोनम को सूंड से उठा कर नीचे फैंका और कुचल कर मार डाला। वही खड़े कुछ बच्चे यह दृश्य देख कर वहां से भाग गए और गांव के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के बाद इलाके के लोग बेहद घबराए हुए हैं। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के पास जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग की गई है, लेकिन स्थानीय निवासी फेंसिंग के नीचे से जंगल की ओर चले जाते हैं। जिसकी वजह से ऐसे हादसे होना ज़ाहिर सी बात है। जंगलों के पास रहने वाले लोगों को वन विभाग की ओर से वक्त–वक्त पर जंगली जानवरो से जुड़ी खबर दे दी जाती है पर लोगों के इन बातों पर गौर ना करने से इस प्रकार के हादसे होजाते हैं।