Crime

फर्जी सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार…

Published

on

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंकों से गोल्ड लोन लेने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करीब 111 ग्राम वजनी नकली सोने की चूड़ियां बरामद की गई हैं। खास बात यह है कि इन नकली आभूषणों पर कूट रचित हॉलमार्क अंकित था, जिससे वे असली प्रतीत होते थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली और अल्मोड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय है और अब तक लाखों रुपये के लोन फर्जी आभूषणों के जरिए बैंकों से हासिल कर चुका है। गिरोह की योजना इतनी सटीक और पेशेवर थी कि आभूषण असली प्रतीत होते थे और बैंक भी लंबे समय तक धोखा खाते रहे।

गिरोह की करतूत का खुलासा तब हुआ जब वित्तीय वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्रों में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक की गोल्ड लोन बकाया राशि की ऑडिट प्रक्रिया की गई। ऑडिट के दौरान बैंक अधिकारियों को शक हुआ और जांच में सामने आया कि कई मामलों में गिरवी रखे गए आभूषण नकली हैं।

जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, संबंधित बैंकों ने तत्काल विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कराए। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version