Uttarakhand
नवीन की शादी में जमकर हुई बर्फ़बारी; बारात को 10 किमी पैदल लेकर पंहुचा दुल्हनिया के घर, खूब किए मजे।
उत्तरकाशी – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्लॉक मोरी 14 शो पर्वत हड़वाडी से नवीन चौहान संग नम्रता चौहान की बारात मैं खूब हुई, बर्फबारी पहाड़ी वेशभूषा के साथ बारतीयों ने खूब डांस किया।
ग्राम हड़वाड़ी से नवीन चौहान की बारात मैं बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाहि बंद होने के कारण 2 फीट बर्फ में बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची 10 किलोमीटर पैदल चलकर बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा के साथ पहाड़ी गीतो के साथ खूब मजे किए।
शादी समारोह में दूर दराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से लोग आए थे । नवीन चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी है। वर्तमान में नवीन चौहान इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बरात हड़वाड़ी से खन्सयाड़ी गांव में जानी थी,लेकिन मोरी के पर्वत क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण दोनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण बरात में शामिल करीब 300 मेहमान दूल्हे सहित बर्फबारी के बीच नाचते-गाते हुए बर्फबारी के बीच रासौ तांदी करते हुए दुल्हनके घर पहुंचे।