पांडुकेश्वर/ज्योर्तिमठ: शीतकालीन तपस्थली पांडुकेश्वर गांव में भगवान कुबेर जी और भगवान उद्धव जी के दर्शन हेतु जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नंद सरस्वती महाराज जी पहुंचे। उनके साथ आए तमाम शिष्यों ने पांडुकेश्वर गांव में पहुंचने पर स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नंद सरस्वती जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं और ढोल-दमोह के साथ उनका भाग्य स्वागत किया।
स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नंद सरस्वती महाराज जी ने सबसे पहले भगवान योग बद्री के दर्शन कर पूजा अर्चना की, इसके बाद उन्होंने भगवान कुबेर जी और भगवान उद्धव जी के भी दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर स्वामी जी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे चार धाम से जुड़े शीतकालीन पूजा स्थलों पर पहुंचकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें।
पांडुकेश्वर गांव में 6 महीने तक भगवान बद्री विशाल की शीतकालीन पूजा अर्चना होती है, और अब जब से शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है, पांडुकेश्वर गांव में स्थित भगवान कुबेर जी और भगवान उद्धव जी के दर्शन के लिए तीर्थ यात्री भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।