Udham Singh Nagar

एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला, कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पकड़ने की मांग

Published

on

Jaspur News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवरों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर Jaspur से भी सामने आई है। जहां एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है और एक कुत्ते को निवाला बना लिया।

Jaspur में एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला

उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव मंडुवाखेड़ा में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है। यहां रविवार रात करीब 12 बजे गुलदार ने शांति देवी के घर में अचानक हमला कर दिया और महिला के पशुओं के पास सो रहे उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।

Jaspur News

कुत्ते को निवाला बनाने की पूरी घटना CCTV में हुई कैद

गुलदार द्वारा कुत्ते को निवाला बनाने की घटना रास्ते में पड़े मोहल्ला निवासी अमर सिंह के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हमला करने से पहले गुलदार किस तरह विचलन करता हुआ आता दिखाई दे रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कुत्ते को अपने मुंह में भरकर उठा कर ले जाते भी दिखाई दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने की गुलदार को पकड़ने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार के हमले की ये पहली घटना नहीं है। बल्कि तीसरी बार गुलदार ने जानवरों को हमला निवाला बनाया है। जिस कारण से पूरे गांव में डर का माहौल है। गुलदार के डर के कारण ग्रामीणों का भी घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version