Breakingnews
झंडे जी मेला: 19 मार्च को ध्वजदंड का आरोहण, संगत का जत्था पहुंचेगा दरबार साहिब…
देहरादून – श्री झंडे जी मेले के लिए श्री दरबार साहिब में रौनक और हलचल बढ़ने लगी है। मेला बाजार में भव्य सजावट की गई है, और देशभर से संगत का आना जारी है। रविवार को महंत इंदिरेश अस्पताल, लाल पुल और माता वाला बाग से होते हुए ध्वजदंड को दरबार साहिब लाया गया। इस दौरान महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मेला 19 मार्च को आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा।

शनिवार को श्री दरबार साहिब में पूजा-अर्चना के बाद श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत को दर्शन दिए और उन्हें श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मेला आयोजन समिति ने झंडे जी के आरोहण के लिए तैयारी पूरी करने की दिशा में अंतिम चरण में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत श्री दरबार साहिब में संगत के लिए तीन बड़े लंगर लगाए गए हैं।
पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु देर शाम तक पहुंचते रहे। रविवार को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बांबे बाग से संगत नए ध्वजदंड को कंधे पर उठाकर श्री दरबार साहिब लेकर आएगी। मेला प्रबंधन समिति का अनुमान है कि लाखों संगत इस पल का साक्षी बनने के लिए दरबार साहिब पहुंचेगी।
श्री झंडे जी मेले के लिए आज से श्री दरबार साहिब में गिलाफ सिलाई का काम भी शुरू हो गया है। पंजाब से 15 महिलाएं इस काम के लिए देहरादून पहुंच चुकी हैं, और गिलाफ सिलाई का यह काम 18 मार्च तक चलेगा। श्री झंडे जी के गिलाफ सिलाई का यह कार्य हर बार महिलाएं ही करती हैं।
#ShriZhandayJiMela #DehradunFestivals #FlagHoisting #DevendraDasMaharaj #ReligiousCelebration #SangatGathering #DarbarSahib #MelaPreparations #LangarSeva #IndianCulture #DehradunNews #PunjabToDehradun #MarchFestivals