Dehradun
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णंम ने की मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ,कहा धामी जी के नेतृत्व में सनातन की हो रही रक्षा
देहरादून : आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित युवा लेखिका संभावना पंत द्वारा संकलित पुस्तकों पुष्कर धामीः हिमालय की जीवंत ऊष्मा और Pushkar Dhami: The Vibrant Heat of the Himalayas पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज (संभल), परमार्थ निकेतन ऋषिकेश स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिंह कोश्यारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुस्तकों का प्रकाशन प्रभात पब्लिकेशन और रूपा पब्लिकेशन द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर्तव्य परायणता की प्रशंसा करते हुए कहा कि धामी जी समाज की, राष्ट्र की और देश- काल की वास्तविकताओं के अनुरूप निर्णय लेते हैं और कार्य करते हैं। उन्होंने लेखिका संभावना पंत को उनके इस लेखन कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा की देवभूमि के मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सनातन धर्म की रक्षा हुई है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा एक और जहाँ मंदिरो का सौन्दर्यीयकरण किया जा रहा है तो वहीँ उनका पुनरुद्धार भी हो रहा है। आज उनके सफल कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं।
कहा कि देवभूमि की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वालो पर सख्त कारवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री धामी द्वारा किये जा रहे कार्यो से कुछ सनातन विरोधी लोगो के पेट में दर्द हो रहा है लेकिन जिस प्रकार से वह सनातन की ध्वजा को लहराने का काम कर रहे हैं निश्चित ही यह प्रसंसनीय है।