Crime
काशीपुर: नाबालिग ने जबरन शादी कराने का लगाया आरोप, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानिए पूरा मामला।
काशीपुर – काशीपुर में एक नाबालिग ने जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने बालिका को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक नाबालिग ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी कि उसका विवाह बीती 8 अगस्त को मोहल्ला के एक युवक से मंदिर में जबरन करा दिया गया है। सूचना पर हेल्पलाइन की काउंसलर ने मामले की जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रूद्रपुर को दी।
सोमवार शाम यूनिट प्रभारी जीतो कांबोज दीपा मेहरा, शायरा बानो, राज कौर और पुलिस टीम के साथ बालिका के घर पहुंची। वहां बालिका व उसकी मां को अपने साथ कोतवाली लेकर आए। पूछताछ में बालिका ने बताया वह मूल रूप से नैनीताल जिले के बैतालघाट के रहने वाले हैं। यहां लगभग दो वर्षो से किराए के मकान में रहते हैं।
बताया कि वह मोहल्ले की एक परचून दुकान से घरेलू सामान लेने जाती थी। उस दुकानदार ने उसकी बिना मर्जी के उसकी शादी बीती 8 अगस्त को एक मंदिर में अपने एक परिचित के बेटे से करा दी। आरोप है कि उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। बालिका ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूनिट प्रभारी जीतो कांबोज ने बताया बालिका के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। शीघ्र ही मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।