big news
किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, SO और उपनिरीक्षक सस्पेंड
Kashipur News : ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा के रहने वाले एक किसान ने हल्द्वानी में खुदखुशी मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसएसपी ने एसओ और उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया।
Table of Contents
किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी के गौलापार स्थित देवभूमि होटल के कमरा नंबर 101 में ऊधमसिंह नगर जिले के Kashipur के किसान सुखवंत सिंह (40) ने खुद को गोली मार ली थी। मरने से पहले उन्होंने वीडियो बनाकर कई लोगों को पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। तो वहीं अब मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

SSP ने SO और उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड
Kashipur की कोतवाली आईटीआई से जुड़े आत्महत्या मामले में बरती गई घोर लापरवाही और उदासीनता पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला थानाध्यक्ष आईटीआई) और उपनिरीक्षक ना०पु० प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दोनों के खिलाफ हो रही अनुशासनिक कार्रवाई
दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई चल रही है। बता दें कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को मूल नियम-53 के तहत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसके साथ ही, नियमानुसार पुलिस लाइन में रहना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि इस मामले में सीएम धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।