Politics
केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा को मिली बढ़त, मतगणना जारी…
केदारनाथ: केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 2289 वोटों की बढ़त हासिल की है।
मतगणना के दौरान अब तक के परिणामों के अनुसार भाजपा को 6665 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 4376 और निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन को 4875 वोट प्राप्त हुए हैं। कुल मिलाकर, 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
#KedarnathByElection2024, #BJPCandidateLead, #VoteCountingResults, #CongressandIndependentCandidates, #KedarnathAssemblySeat