Rudraprayag

केदारनाथ धाम: भूस्खलन और घने कोहरे के चलते केदारनाथ पैदल यात्रा हुई बंद, हेलीकॉप्टर सेवा भी दिनभर रही ठप।

Published

on

केदारनाथ – केदारघाटी में बारिश, भूस्खलन और घने कोहरे के चलते केदारनाथ पैदल यात्रा और हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार को दिनभर ठप रही। इस दौरान सोनप्रयाग में 1,500 से अधिक यात्री मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए पैदल मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा जवानों को जरूरी निर्देश दिए हैं। सोमवार तड़के से ही केदारघाटी में तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरता रहा, जिससे प्रशासन ने सोनप्रयाग से पैदल मार्ग से यात्रियों को आगे नहीं भेजा।

सुबह 11 बजे के बाद मौसम ठीक हुआ, लेकिन भूस्खलन जोन सक्रिय रहा। इसके चलते यात्रा शुरू नहीं की गई। वहीं, केदारनाथ से लेकर केदारघाटी में दिनभर कोहरा छाया रहने से हेलिकॉप्टर सेवा भी ठप रही। सेक्टर अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने बताया, 1500 से अधिक यात्री यहां रुके हुए हैं। खराब मौसम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को नहीं भेजा गया है।

कहा, मंगलवार को मौसम ठीक होने पर ही पैदल यात्रा शुरू की जाएगी। उधर, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश से कई जगहों पर पत्थर गिरने की सूचना है। उधर, हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन व साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, केदारघाटी से केदारनाथ तक घना कोहरा छाने से हेलिकॉप्टर की एक भी शटल नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version