big news
केदारनाथ धाम में हुई साल की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में लिपटा धाम, देखें वीडियो
Kedarnath snowfall: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और लंबे इंतजार के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। केदरानाथ धाम में साल की पहली बर्फबारी हुई है। जिसके बाद पूरा धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा स्वर्ग समान नजर आ रहा है।
Table of Contents
Kedarnath धाम में हुई साल की पहली बर्फबारी
नए साल का आगाज उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ हुआ है। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम, पिथौरागढ़ और नीति घाटी में बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। केदारनाथ धाम में साल की पहली बर्फबारी के बाद नजराे सुहावने हो गए हैं। बर्फबारी के साथ ही स्थानीय लोगों को चेहरे भी खिल उठे हैं।

पिथौरागढ़, बद्रीनाथ और मलारी में भी हुई बर्फबारी
Kedarnath के साथ ही पिथौरागढ़ और चमोली जिले में भी बर्फबारी देखने को मिली है। पिथौरागढ़ में नंदा देवी, पंचाचूली और छिपला केदार समेत आसपास की चोटियों में बर्फबारी हुई। जबकि चमोली में मलारी समेत हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ के नर नारायण पर्वत, नीलकंठ, बसुधारा के आस-पास की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है।
बर्फबारी के बाद पड़ने लगी है कड़ाके की ठंड
केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और अन्य स्थानों पर जहां बर्फबारी हुई तो वहीं निचले इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद हल्की बूंदा बांदी हुई। बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होने से स्थानीय लोग और पर्यावरणविद काफी परेशान थे।