Breakingnews

देहरादून में ‘खेल वन’ का शुभारंभ, 1600 खिलाड़ियों के नाम पर लगाए जाएंगे रूद्राक्ष के पौधे…

Published

on

देहरादून – महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर भूमि पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम से रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। इस पहल के तहत 10 फरवरी को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रीन गेम्स का संदेश दिया जाएगा। यह पहल उत्तराखंड सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं। इस हरित पहल के तहत उठाए गए कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। खेल वन इसका प्रमुख हिस्सा है।”

38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ रखी गई है और उत्तराखंड सरकार ने इस पहल के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में इस हरित पहल की सराहना की थी।

खेल वन का क्षेत्र पूरी तरह तैयार हो चुका है, जहां 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। सुरक्षा के लिए इलाके को तारबाड़ किया जा रहा है, ताकि लगाए गए पेड़ों को सुरक्षा मिल सके।

इस परियोजना में एक बड़ा बोर्ड भी लगाया जाएगा, जिस पर लिखा होगा:
“Champions Inspire Us, Their Legacy Blooms In Every Tree We Plant.”

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, “हर पेड़ से विजेताओं की यादें ताजा रहेंगी और यह परियोजना उनके योगदान को हमेशा जीवित रखेगी।”

#SustainableSports #ChampionLegacy #EnvironmentalConservation #EcoFriendlySports #NationalGames2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version