Dehradun
सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत कितना रहा, जानिए।
देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।

सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा।
विकासनगर – 13.75
सहसापुर -14.51
धर्मपुर-11.47
रायपुर -12.74
राजपुर 9.0
कैंट -11.34
मसूरी -11.82
डोईवाला- 13.29
ऋषिकेश -11.05