Kotdwar
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बेस हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात जाना हालचाल।
कोटद्वार – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और उपचार करा रहे मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
विधानसभा अध्यक्ष ने सीएमओ कोटद्वार बृजेश भारद्वाज को हॉस्पिटल में साफ सफाई के विशेष प्रबंध करने को कहा। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को समय सीमा पर तैनात रहने और अधिक से अधिक लोगों को उपचार मिले ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने डॉक्टर्स के लिए बन रहे आवासीय कालोनी के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया आवासीय परिसर का कार्य गुणवत्त पूर्ण व निश्चित समय सीमा में बनाने के आदेशित अधिकारियों को दिये ।