Uttarakhand

कोटद्वार पुलिस ने चन्द घण्टों में चोरी हुई बुलेरो के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

Published

on

कोटद्वार – कोटद्वार पुलिस ने चोरी हुई बुलेरो का चन्द घण्टों में अभियुक्त को वाहन के साथ गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। अभियुक्त को मटियाली लंगुरगाड नदी कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 04.01.2024 को मनीष तोमर पुत्र  पिताम्बर तोमर, निवासी पौखाल दुगड्डा, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे बताया की अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के पास खड़ी बुलेरो (वाहन संख्या UK01-TA-2036) चोरी कर ली है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0- 04/2023, धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त कीर्ति लाल उर्फ संजय को मटियाली लंगुरगाड नदी कोटद्वार के पास से चोरी किये गये वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता
1-अभियुक्त कीर्ति लाल उर्फ संजय पुत्र श्री शिव दास, निवासी-पुजार गाँव, पो0-डुण्डा, थाना उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी।

पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 04/2023, धारा-379/411 भादवि

बरामदा माल
1- 01 बुलेरो (वाहन संख्या UK 01TA 2036)

Advertisement

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2- व0उ0नि0 जयपाल सिहं चौहान
3- उ0नि0 सूरत शर्मा
4- हे0कानि0 सुशील कुमार
5- हे0कानि0 विरेन्द्र रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version