Crime
KOTDWAR: ग्रिंडर एप्प के जरिए समलैंगिकों को फंसा कर लूटपाट करने वाले शातिर अपराधी सोनू-मोनू गिरफ्तार…
कोटद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के बीईएल रोड पर संदिग्धों की चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधी कोटद्वार क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने बीईएल रोड पर एक संदिग्ध कार को रोका और पूछताछ की। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों का नाम सोनू उर्फ जोगिंदर और रविंद्र उर्फ मोनू बताया जा रहा है।
अभियुक्तों से पूछताछ में यह सामने आया कि वे “ग्रिंडर एप्प” का इस्तेमाल करके समलैंगिक और गे व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाते थे। वे इनसे शारीरिक संबंध बनाकर उनकी फोटो और वीडियो बनाते थे। बाद में उनका साथी पुलिस की वर्दी में आकर इन लोगों को डरा-धमका कर ब्लैकमेल करता और उनसे नगद, गहनों और अन्य कीमती सामान की लूटपाट करता था।
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और अन्य संभावित गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
#PauriPolice, #SSPInput, #ShatirCriminals, #GrindrApp, #LootandBlackmail