नैनीताल – कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर कदली वृक्ष की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही मेले का जायजा लिया।
दीपक रावत ने कहा कि मेले की व्यवस्था साल दर साल बेहतर हो रही हैं। नंदा महोत्सव पर नैनीताल नगर का माहौल अद्भुत और दर्शनीय होता है। साथ ही इसको मानसखंड से भी जोड़ा गया हैं। नगर को बेहतर बनाने के कई विकास कार्य भी किए जाने हैं।
जिसके अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनेज, कूड़ा निस्तारण आदि पर भी बेहतर कार्य किया जाना है। जिसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से कार्य कर रहा है। उन्होंने महोत्सव को बेहतर और भव्य बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की।