Uttarakhand

शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि धाम में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले का कुमाऊ आयुक्त ने किया शुभाराम्भं, 82 दिनों तक होगा आयोजित। 

Published

on

टनकपुर – उत्तरभारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि धाम आयोजित होने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ माता के जयकारों के बीच कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत के द्वारा ठूलीगाड़ में विधि विधान से पूजा पाठ कर एवं फीता काटकर किया गया। इस बर्ष मेला 26 मार्च से 15 जून तक 82 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। आयुक्त दीपक रावत ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता के मंदिर तक यात्रा कर माता के दर्शन किए एवं विधि विधान से पूजा पाठ संपन्न किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व जनपद निवासियों के लिए सुख शान्ति एवं खुशहाली की मंगल कामना की।

आयुक्त रावत ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version