Nainital

कुमाऊं यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रक्रिया अपडेट: गाइडलाइन पर डाले नजर

Published

on

हल्द्वानी: कुमाऊं विवि से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसी के आधार पर जुलाई माह से सभी कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के दाखिले किए जाएंगे।

कुलसचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, विवि द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय, ऑनलाइन आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा, जिसे संबंधित महाविद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।

शासन के निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण की सुविधा दी जाएगी।

कश्मीरी विस्थापित छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

विद्यार्थी कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश से जुड़ी संपूर्ण गाइडलाइन देख सकते हैं।

#KumaunUniversityAdmission #JulyAdmissionGuidelines #KumaunUnivEntrance2025 #CollegeAdmissionUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version