Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में देर रात बारिश और तूफान का कहर, भवनों और वाहनों को भारी नुकसान…

Published

on

रुद्रप्रयाग: जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश और तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। कई क्षेत्रों में गदेरे उफान पर आ गए, जिससे दर्जनों वाहन मलबे में दब गए और कई मकानों व गौशालाओं की छतें उड़ गईं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार नुकसान का आकलन जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी की जा रही है।

सबसे अधिक नुकसान अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विजयनगर क्षेत्र में हुआ, जहां गदेरा उफान पर आ गया और इसके किनारे खड़ी एक दर्जन से अधिक स्कूटी और बाइक पानी के तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय लोगों ने सुबह कड़ी मशक्कत के बाद कुछ वाहनों को नदी से बाहर निकाला। फिलहाल छह वाहन बरामद किए जा चुके हैं, शेष की तलाश जारी है।

दरमोला गांव में तेज हवाओं के चलते कई मकानों और गौशालाओं की छतें उड़ गईं। ग्रामीणों ने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, लेकिन अब उनके सामने आवास और चारे की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। कनकपाल सिंह, निवासी तरवाड़ी, ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

नंदन सिंह रजवार जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, “तेज बारिश और तूफान से जिले में कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। विभाग की टीम मौके का मुआयना कर रही है और शीघ्र ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान गदेरे और नालों के किनारे वाहन खड़े न करें तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

#HeavyRainstorm #FlashFlood #PropertyDamage #DisasterManagement #VehicleSweptAway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version