Crime

लेखपाल की हत्या, सिर का कंकाल नाले से मिला, फिरौती के लिए रिश्तेदारों ने किया कत्ल !

Published

on

बरेली: बरेली में फरीदपुर तहसील के 28 वर्षीय लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी गई। रविवार को उनका सिर का कंकाल कैंट क्षेत्र के एक नाले से बरामद हुआ। हत्या की साजिश उनके दोस्त ओमवीर कश्यप उर्फ अवधेश ने अपने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर पांच लाख की फिरौती वसूलने के लिए रची थी।

पुलिस के मुताबिक, 27 नवंबर को ओमवीर ने मनीष को बुलाकर शराब पिलाई और फिर मफलर से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले में दबा दिया। हत्या के बाद आरोपी ओमवीर ने मनीष के कपड़े और हड्डियां परिवार से फिरौती वसूलने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।

सर्विलांस के जरिए पुलिस ने ओमवीर को हरियाणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा किया और इसमें शामिल तीन अन्य आरोपियों के नाम बताए, जिनमें बुखारा निवासी सूरज, मामा नन्हे कश्यप और पत्नी के मामा नेत्रपाल कश्यप शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मनीष की मां मोरकली ने पहले ही खल्लपुर ग्राम प्रधान और उनके साथियों पर अपहरण का शक जताया था। बाद में यह पता चला कि ओमवीर भी 27 नवंबर से लापता था और उसकी लोकेशन दिल्ली और हरियाणा में मिल रही थी।

एसओजी टीम ने ओमवीर की लोकेशन ट्रैक कर उसे गिरफ्तार किया। ओमवीर ने पूछताछ में हत्या की साजिश और फिरौती के बारे में पूरी जानकारी दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#LehkapalMurder, #SkeletonFound, #RansomPlot, #FriendandRelativesInvolved, #UttarPradeshCrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version