Pithauragarh

घर में घुसकर तेंदुआ का हमला, तीन महिलाओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती…

Published

on

पिथौरागढ़: बुधवार सुबह पिथौरागढ़ के ग्राम सभा सलकोट में एक तेंदुआ घर में घुसकर तीन महिलाओं पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, तेंदुआ सुबह लगभग 5:00 बजे एक घर में घुस गया और पदमा देवी (50), कस्तूरा देवी (40) और मीना देवी (30) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। महिलाओं की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। तीनों महिलाओं को तुरंत पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिरेंद्र बोहरा ने घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया और डीएफओ से वार्ता कर मुआवजा देने की मांग की। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे तेंदुए के फिर से हमले की आशंका जता रहे हैं।

 

 

 

 

Advertisement

 

#LeopardAttack, #InjuredWomen, #Pithoragarh, #WildlifeIncident, #EmergencyResponse

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version