Almora
अल्मोड़ा के बबलिया गांव में तेंदुए का आतंक, वन विभाग से गश्त और पिंजरा लगाने की मांग !
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकास खंड के बबलिया गांव, बराखाल, पीपलगांव, मयाल गांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेंदुए के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की अपील की है।
ग्रामीणों के मुताबिक, बबलिया गांव में दिनदहाड़े तेंदुए को देखा गया है। हाल ही में तेंदुए ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस कारण बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं और मवेशियों के लिए जंगल से लकड़ी व चारा लाना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी जौरासी, उमेश पाण्डे ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बबलिया गांव में गश्त की और स्थानीय ग्रामीणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, बच्चों की सुरक्षा के लिए छुट्टियों के दौरान वन कर्मी तैनात रह रहे हैं।