देहरादून – चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं, 19 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड में मतदान की घोषणा हुई है। पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संचालित कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए राज्य की सभी सीटें जिता कर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने में अपना योगदान देगी।’
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम शाम पांच बजे पत्रकार वार्ता कर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जानकारी देंगे।