Roorkee
लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, पोकलैंड मशीन पर लटका मिला शव
लक्सर ब्रेकिंग।
लक्सर के महतोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी।
पोकलैंड मशीन पर लटका मिला युवक का शव।
सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
मर्तक युवक मनोज पुत्र राजबहादुर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले का निवासी।
लक्सर के महतोली गांव में एक खनन कारोबारी के यहां पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर था मृतक युवक।
पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही लक्सर पुलिस।