Uttar Pradesh

प्रेम में पागलपन युवती चढ़ी फ्लाईओवर: बोली जिंदगी नहीं चाहिए, राहगीरों ने कहा अरे नहीं, थोड़ी देर ठहरो !

Published

on

बरेली – बरेली के मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। प्रेमी से झगड़े के बाद युवती ने फ्लाईओवर से कूदने की कोशिश की। राहगीरों ने उसे बातों में उलझाकर बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती और उसके प्रेमी को थाने ले आई।

मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे युवती फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गई। वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। इससे वहां मौजूद उसके प्रेमी के हाथ-पैर फूल गए। युवती की हरकत देख फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे लोग जुट गए। उसे समझाने का प्रयास करने लगे।

युवती ने कहा कि अब मुझे जीना नहीं है। वह कूदकर अपनी जान देगी। लगभग एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नीचे खड़े लोगों ने युवती को समझाया और बातों में फंसाए रखा।

इसी दौरान फ्लाईओवर पर एक युवक ने युवती को पकड़कर पीछे खींच लिया। पुलिस युवती और उसके प्रेमी को थाने ले आई। उसके परिजनों को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि युवती और युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

 

 

#Drama, #Highway, #Love, #Conflict, #Youth, #Bareilly, #uttarpradesh  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version