Dehradun
चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से दो की मौत, चार घायल….
चकराता(देहरादून) : देहरादून जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। झील में अचानक ऊपर से एक भारी पेड़ गिर पड़ा, जिससे वहां मौज़ूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। हादसे में दिल्ली से आई महिला पर्यटक और एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के समय टाइगर फॉल की झील में पर्यटक स्नान कर रहे थे। उसी दौरान पानी के बहाव के साथ एक बड़ा पेड़ बहकर आया और झील में नहा रहे लोगों पर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से दिल्ली निवासी पर्यटक अल्का और सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का उपचार जारी है।
#TigerFallsAccident #DehradunTragedy #TreeFallsonTourists #TouristDeathsIndia #ChakrataIncident