Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा, सत्संग समाप्त होने के बाद मची भगदड़, 90 लोगों की मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने जताया शौक। 

Published

on

देहरादून – उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे ही भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में अब तक 90 लोगों की मौत की खबर है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर प्रकट किया शोक

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version