लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस लिस्ट में कई जिलों के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और वरिष्ठ सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं। निदेशक सूचना शिशिर सिंह को हटाकर उनकी जगह विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बनाया गया है।
11 जिलों के डीएम बदले
वाराणसी, आजमगढ़, हापुड़, बरेली, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, झांसी, कुशीनगर, महोबा, भदोही और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी बदले गए हैं। वहीं वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रमुख तबादले:
एस. राजलिंगम – डीएम वाराणसी से बनाए गए वाराणसी मंडल के नए मंडलायुक्त
सत्येंद्र कुमार – विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से बने वाराणसी के नए जिलाधिकारी
प्रेरणा शर्मा – डीएम हापुड़ से बनीं निदेशक सूडा
अमित गुप्ता – प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन के साथ बने प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष परिवहन निगम
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां:
अभिषेक पांडे – उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से हापुड़ के नए डीएम
संजय कुमार मीणा – सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण
शाश्वत त्रिपुरारी – संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर
रविंद्र कुमार 2 – सेकेंड डीएम बरेली से डीएम आजमगढ़
नवनीत सिंह चहल – आजमगढ़ के डीएम से बने विशेष सचिव मुख्यमंत्री
अविनाश सिंह – अंबेडकरनगर से बने बरेली के डीएम
अन्य अफसरों को भी बड़ी जिम्मेदारी:
अनुपम शुक्ला – विशेष सचिव ऊर्जा से डीएम अंबेडकर नगर
इंद्रजीत सिंह – नगर आयुक्त लखनऊ से बने विशेष सचिव ऊर्जा
गौरव कुमार – प्रयागराज के सीडीओ से बने नगर आयुक्त लखनऊ
हर्षिका सिंह – संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज