Rudraprayag

कालीमठ और चामुंडा की देव डोलियों ने किया गंगा स्नान, हरिद्वार, देवप्रयाग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Published

on

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके पर कालीमाई और चामुंडा की देव डोलियों ने किया गंगा स्नान

Makar Sankranti 2026: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के ऊखीमठ ब्लॉक के क्षेत्रान्तर्गत प्रसिद्ध सिद्ध पीठ कालीमठ से माँ काली की देवरा यात्रा कल 13 जनवरी को देवप्रयग पहुंची। जिसके बाद आज सुबह 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देव डोली ने गंगा स्नान किया। साथ ही कालीमठ घाटी के जाल गांव में विराजमान चामुंडा माता ने भी मकर संक्रांति के पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया।

सिद्धपीठ कालीमठ (Kalimath) की देवरा यात्रा देवप्रयाग पहुंची

बता दें कि कालीमठ की प्रसिद्ध कालीमाई की प्रथम चरण की देवरा यात्रा 7 दिसंबर को 15 वर्षों बाद शुरू हुई थी। जिसके बाद से कालीमाई की देवरायात्रा रुद्रप्रयाग के अलग-अलग गांवों का भ्रमण कर 13 जनवरी को देवप्रयाग पहुंची। भर्मण के दौरान भैरवनाथ और पाण्डवकाली ने माता की डोली की अगुवाई की।

कालीमाई ने मकर संक्रांति के पर्व पर किया गंगा स्नान

इस मौके पर भक्तों का खूब जमावड़ा रहा, ठण्ड के बीच संगम स्थल देवप्रयाग (Devprayag) में भक्तों के जय-जयकारों के साथ माता ने गंगा स्नान किया। इसके साथ ही भक्तों का जमवाड़ा हरिद्वार में भी देखने को मिला जहाँ कल 13 जनवरी को माँ चामुंडा (चौँरावाली) की डोली पहुंची।

चामुंडा (Chamunda devi) की डोली ने भी हरिद्वार में किया गंगा स्नान

हरिद्वार में चामुंडा माता की इस वर्ष तृतीय चरण की देवरा यात्रा गंगा स्नान के लिए पहुंची। जहाँ पर भक्तों के जय- जयकारों के बीच चामुंडा की डोली ने हरिद्वार में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान किया।

इसके बाद चामुंडा की डोली अगले वर्ष तक के लिए अपने गद्दी स्थल जाल गांव में विराजमान होगी। जबकि कालीमाई की देवरा यात्रा वसंत पंचमी तक वापसी के दौरान भ्रमण कर अपनी गद्दी स्थल कालीमठ में प्रवेश करेगी।

Read more…

happy makar sankranti : मकर संक्रांति पर धर्मनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, दिखा अद्भुत नजारा
हरिद्वार में मकर संक्रांति के स्नान की तैयारियां जोरों पर, गंगा घाटों पर जुटने लगी भीड़
मकर संक्रांति पर कुमाऊं में मनाया जाता है घुघुतिया त्यौहार, कौवों को भी जाता है बुलाया, जानें क्यों है ये खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version