Haldwani

होली के त्योहार में कई दिन शेष, उत्तराखंड की दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली ऑनलाइन बसें 22 मार्च के लिए अभी से हो गयी पैक।

Published

on

हल्द्वानी – होली के त्योहार में अभी काफी दिन शेष हैं लेकिन अभी से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें पैक होने लगी हैं। खासकर दिल्ली और गुरुग्राम से हल्द्वानी आने वाली बसें 22 मार्च के लिए अभी से फुल होने लगी हैं। होली के त्योहार के लिए अभी से दिल्ली, गुरुग्राम में काम कर रहे हल्द्वानी और कुमाऊं के लोगों ने टिकट बुक करानी शुरू कर दी है।

उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ वॉल्वो, दो जनरथ बस सेवा के साथ ही 15 साधारण बसों की भी ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। जबकि गुरुग्राम और हल्द्वानी के बीच चलने वाली दो साधारण बसों में ऑनलाइन टिकट बुक होते हैं। बुधवार शाम खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड परिवहन निगम की 22 मार्च को दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली आठ ऑनलाइन बसों की सीटें बुक हो चुकी थीं।

विशेषकर रात साढ़े आठ बजे के बाद दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से हल्द्वानी को आने वाली एसी और वॉल्वो बसों में सीट खाली नहीं है हालांकि रात 8.50, नौ और 9.15 बजे चलने वाली साधारण बसों में कुछ सीटें खाली बची हैं। जबकि 23 की सुबह आठ बजे दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली जनरथ एसी बस में चार और नौ बजे आने वाली वॉल्वो बस में एक ही सीट बची है। 23 की रात को आने वाली सभी बसों में सीटें अभी खाली हैं। वहीं गुरुग्राम से आने वाली साधारण बस में 22 मार्च को सात तो 23 मार्च को 12 सीटें खाली हैं।

एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ऑनलाइन बसों की सीटें फुल हो गई हैं। इसे देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 18 तारीख से दिल्ली देहरादून रूट पर कुछ बसों को बढ़ाया जाएगा जबकि 22 के बाद 30 से अधिक अतिरिक्त बसें दिल्ली रूट पर बढ़ाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version