देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद करने की घोषणा की थी, जो पूरी तरह से लागू हुई। व्यापारियों ने अपनी दुकानों को आज सुबह से बंद रखा और डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा वापस लेने की मांग की।
इस बीच, अचानक प्रेमचंद अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उनके पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। अपनी उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने माइक थामा और सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारों से की और कहा, “मुझे जैसे ही पता चला कि आप लोगों ने मेरे इस्तीफे के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं, तो मैं आपका धन्यवाद अदा करने के लिए यहां पहुंचा हूं। मुझे आपका प्यार मिला है और मैं इसका आभारी हूं।”
प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे कहा, “आपका गुस्सा कुछ हद तक जायज हो सकता है, लेकिन हमें राज्य के विकास में जुटना होगा। मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि आप अपने प्रतिष्ठान खोलें। हम सब मिलकर उत्तराखंड के विकास की दिशा में काम करेंगे।”
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा एक विवादित बयान के कारण हुआ था, जिसके बाद राज्य में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे। विपक्ष ने भी उनका इस्तीफा मांगा था, जिसके चलते उन्हें रविवार को मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, “उत्तराखंड सभी का है और यह खूबसूरत गुलदस्ता है, हमें इसे और बेहतर बनाने के लिए काम करना होगा।”